राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े फ्री राशन योजना के लिए सरकार ने 30 जून तक E KYC करवाना अनिवार्य किया है। अगर इस तिथि से पहले E kyc नही होती है तो फ्री राशन मिलना बंद हो जाएगा।
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने सभी राशन कार्ड धारक जो की फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे है उनके लिए सरकार ने E kyc की प्रक्रिया को शूरू किया है। सभी को 30 जून से पहले e KYC करवाना अनिवार्य है अन्यथा बाद में फ्री राशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
सरकार को मिल रही बार बार शिकायतों को ध्यान में रखते हुए e KYC की प्रक्रिया शुरु की गई है। इससे फर्जीवाड़ा कम होगा और जिसका हक है उसको फ्री राशन मिल सकें। इस e KYC की प्रक्रिया में आपको अपने नजदीकी राशन डीलर की दुकान पर जाना होगा और वहां पर बायोमेट्रिक E KYC को पुरा करना होगा।
E केवाईसी की प्रक्रिया पुरी होने के बाद आप फ्री राशन योजना का लाभ आगे भी ले पायेंगे और जो व्यक्ति इसके तहत् अपात्र पाए जाएंगे उनका नाम फ्री राशन योजना की लिस्ट से हटा दिया जाएगा।
Ration Card E Kyc Required Documents
राशन कार्ड की e kyc करवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए। और आपके मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़े होने चाहिए। राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों की e KYC प्रक्रिया बायोमेट्रिक के द्वारा होगी। आप अपने आधार कार्ड में सभी की बायोमेट्रिक अपडेट रखें।
आपको राशन कार्ड की e KYC अपने नजदीकी राशन डीलर की दुकान पर जाकर करवानी होगी वो 30 जून से पहले पहले।