IBPS RRB Vacancy: आईबीपीएस में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के 9995 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने IBPS RRB Vacancy के 9995 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2024 तक है।

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन( आईबीपीएस) ने ऑफिस असिस्टेंट और स्केल फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ऑफिसर के लगभग 9995 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। IBPS RRB Vacancy के लिए उम्मीदवार 7 जून 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तथा इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2024 तक निर्धारित की गई है।

जैसे ही आवेदन प्रक्रिया खत्म होती है। अगस्त में इस भर्ती के एडमिट कार्ड जारी होगें तथा IBPS RRB Vacancy प्री (pre) और मैंस (mains) में होगी। अगस्त में प्री परीक्षा का आयोजन होगा और सितम्बर और अक्टुबर में मैंस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो भी इच्छुक उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा मौका होने वाला है, बंपर पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया हो रही है। अगर आप भी IBPS RRB Vacancy में आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को पुरा पढ़ें।

IBPS RRB Vacancy Important Dates

  1. उम्मीदवारों द्वारा आवेदन में संपादन/संशोधन सहित ऑनलाइन पंजीकरण: 07 जून से 27 जून 2024
  2. आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन): 07 जून से 27 जून 2024
  3. प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें: जुलाई 2024
  4. परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण (पीईटी) का संचालन: 22 जुलाई 2024 से 27 जुलाई 2024
  5. ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें – प्रारंभिक: जुलाई/ अगस्त 2024
  6. ऑनलाइन परीक्षा – प्रारंभिक: अगस्त 2024
  7. ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम – प्रारंभिक: अगस्त/ सितंबर 2024
  8. ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें – मुख्य/एकल: सितंबर 2024
  9. ऑनलाइन परीक्षा – मुख्य/एकल: सितंबर/ अक्टूबर 2024
  10. परिणाम की घोषणा – मुख्य/एकल (अधिकारी स्केल I, II और III के लिए): अक्टूबर 2024
  11. साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें (अधिकारी स्केल I, II और III के लिए): अक्टूबर/ नवंबर 2024
  12. साक्षात्कार का आयोजन (अधिकारी स्केल I, II और III के लिए): नवंबर 2024
  13. अनंतिम आवंटन (अधिकारी स्केल I, II और III और कार्यालय सहायकों (बहुउद्देशीय) के लिए): जनवरी 2025

IBPS RRB Vacancy Details and Qualification

Post NameVacancyEducation Qualification
Office Assistant5585 PostsGraduate Pass Candidates
Officer Scale-I (AM)3499 PostsGraduate Pass Candidates
General Banking Officer (Manager) Scale-II496 PostsGraduate with 50% Marks + 2 Year Experience
IT Officer Scale-II95 PostsBachelor’s Degree in ECE / CS/ IT with 50% Minimum Marks and 1 Year Experience
CA Officer Scale-II60 PostsCA + 1 Year Experience
Law Officer Scale-II30 PostsLLB with 50% Marks + 2 Year Experience
Treasury Manager Scale-II21 PostsCA OR MBA Finance + 1 Year Experience
Marketing Officer Scale-II11 PostsMBA Marketing + 1 Year Experience
Agriculture Officer Scale-II70 PostsDegree in Agriculture/ Horticulture/ Dairy/ Animal / Veterinary Science / Engineering / Pisciculture + 2 Year Experience
Officer Scale III (Senior Manager)129 PostsGraduate with 50% Marks + 5 Year Experience
Total9995 Posts

IBPS RRB Vacancy Fees

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यह आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹850 निर्धारित किया गया है। जबकि अनूसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹175 निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

AIIMS Junior Resident Vacancy: AIIMS दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

IBPS RRB Vacancy Age Limit

IBPS RRB Vacancy के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें आयु सीमा सम्बंधी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। इस भर्ती के लिए ऑफिस असिस्टेंट क्लर्क के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

और ऑफिसर स्केल 1 के पद के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष, ऑफिसर स्केल 2nd के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष और ऑफिसर स्केल 3rd के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

और आयु सीमा की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार होगी तथा अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार विशेष छूट भी दी जाएगी जिसका विवरण नोटिफिकेशन से देखें।

IBPS RRB Vacancy Educational Qualification

इस भर्ती के लिए सभी पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है , असिस्टेंट ऑफिसर के पद के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। जबकि ऑफिसर स्केल के लिए स्नातक, एलएलबी, एमबीए, सीए आदि योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवारों से अनुरोध है की वह शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

IBPS RRB Vacancy Selection Process

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में होगा जिसमें सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होगा, उसके बाद मैंस होगी, फिर इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में देखे।

IBPS RRB Vacancy Application Process

ऑफिस असिस्टेंट और स्केल फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया, लिंक और नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है:

Step 1: उम्मीदवारों को सबसे पहले इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है। आप यहां से भी देख सकते है।

Step 2: अब आपके सामने होम पेज होगा, आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।

Step 3: फिर आपको इस भर्ती से जुड़ी जानकारी को देखना है और ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक से भी डॉउनलोड कर सकतें।

Step 4: अब नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए IBPS RRB Vacancy की लिंक पर Apply Online/Now/Here क्लीक करें।

Step 5: अब आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फार्म खुल जाएगा। जिसमें मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है। क्यूंकि सुधार के लिए कोई मौका नही दिया जाएगा।

Step 6: फिर अपने आधार कार्ड, 10वी और 12वी मार्कशीट, स्नातक डिग्री, जाति प्रमाण पत्र, फोटो सिग्नेचर ईमेल आईडी, आरक्षण प्रमाण पत्र आदि जो मांगे गए हो को निश्चित साइज में अपलोड करने हैं।

Step 6: इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है। जैसे UPI, Net Banking, Debit Card, Credit Card आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

Step 7: आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे दुबारा से समीक्षा के लिए देखे और इसे अब फाइनल सबमिट कर देना है। और एक आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।

IBPS RRB Vacancy Important Links

IBPS RRB Vacancy Official Notification: Download PDF

IBPS RRB Vacancy Apply Online: Click Here

Leave a Comment

?>